मां ने पानी समझकर बेटे को पिला दिया तारपिन का तेल, लखनऊ में इलाज के दौरान मासूम की मौत

उन्नाव में महिला ने गलती से पेंट में मिलने वाले तारपीन को पानी के समझकर अपने डेढ़ साल के बेटे को पिला दिया. तारपीन पीने के बाद बच्चे की तबीयत बिगड़ गई तो परिजन उसे सीएचसी लेकर गए. जहां से डॉक्टरों ने बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया तो परिजन उसे लखनऊ ले गए. जहां शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के जोगीकोट की है.
दरअसल, यहां के रहने वाले नूर आलम के डेढ़ साल के बच्चे तोहा को प्यास लगने पर नूर की पत्नी ने बेटे को धोखे से पानी की जगह तारपीन पिला दिया. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। परिजन उसे बांगरमऊ अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया. इसके बाद बच्चे को लखनऊ में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले नूर आलम के भाई की शादी थी. तब घर की पुताई के लिए तारपीन आया था, जो बोतल में रखा था, जिससे धोखा हो गया. नूर आलम का दो साल पहले निकाह हुआ था, जिससे उनका पहला पुत्र था.
बांगरमऊ सीएचसी के डा सागर सिंह ने बताया कि परिजन बच्चे को लेकर सीएचसी आए थे. उसे धोखे से कोई कीटनाशक पिला दिया था. हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया था.