बस्ती में मायावती ने की रैली, भाजपा सपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज बस्ती में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा सपा और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद ज्यादातर समय तक सत्ता कांग्रेस पार्टी के हाथों में रही. इनकी गलत नीतियों एवं गलत कार्यों की वजह से इस पार्टी को सत्ता से बाहर होना पड़ा. यही स्थिति इनके सहयोगी पार्टियों की बनी रही है.
पिछले कुछ वर्षों से बीजेपी व इनके सहयोगी दल केंद्र एवं काफी राज्यों की सत्ता में काबिज हो गए हैं, लेकिन इनकी नीतियों एवं कार्यप्रणाली और कथनी व करनी में भी अंतर होने की वजह से ऐसा लगता है इस बार भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सत्ता में आसानी से आने वाली नहीं है.
इस बार चुनाव में इनकी कोई भी चाल, नाटक बाजी काम आने वाली नहीं है. अब देश की जनता बात को समझ चुकी है कि गरीबों, कमजोर तबका, मध्यम वर्गीय एवं अन्य मेहनतकश लोगों को जो अच्छे दिन दिखाने के प्रलोभन भरे वादे किए इन्होने एक चौथाई हिस्सा भी कार्य पूरा नहीं किया.
जब केंद्र में कांग्रेस पावर में होती है तो वो सरकारी जांच एजेंसियों का दुरूपयोग करती है. सपा ने एससी वर्ग के सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति में आरक्षण को समाप्त कर दिया.