राजा भैया के गढ़ कुंडा में अनुप्रिया पटेल का हमला: बोलीं- राजा लोकतंत्र में रानी के पेट से पैदा नहीं होता, कुंडा किसी की जागीर नहीं
प्रतापगढ़ का कुंडा राजा भैया का गढ़ माना जाता है. यहां से राजा भैया 7वीं बार अपने दम पर विधायक चुनेंगे है. लोकसभा चुनाव के लिए जनसभा करने आज कुंडा पहुंची केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजा भैया पर हमला बोला.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कोई भी राजा लोकतंत्र में रानी के पेट से पैदा नहीं होता है. वह ईवीएम से पैदा होता है. कुंडा किसी की जागीर नहीं है. यह कुंडा की जनता ने बता दिया है। देश सविंधान से चलता है न की किसी हुकूमत से चलता है.
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज भाजपा की सरकार में गुंडा माफिया कांप रहे हैं. योगी सरकार में पूरा उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो चुका है. आज व्यापारी जहां खुशहाल है, तो वहीं गुंडा टैक्स मांगने वाले लोग या तो जेल में है, या फिर प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं.