राहुल बोले-मैं अमेठी का था, हूं और रहूंगा: BJP के नेताओं ने कहा कि संविधान खत्म कर दूंगा; अखिलेश बोले-चीनी के लिए झूठ बोला गया
अमेठी में आज इंडिया गठबंधन की रैली हुई. जिसको कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया. इस दौरान राहुल और अखिलेश भाजपा सरकार पर जमकर बरसे और 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की बात कही.
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि देश में 20-22 लोग अमीर रहें और बाकी लोग गरीब रहें. 4 जून को हर प्रदेश के गरीब लोगों की लिस्ट बनेगी, हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुना जायेगा और फिर 5 जून को हम कानून बना देंगे. हर महिला के अकाउंट में साल का एक लाख रुपया बैंक अकाउंट में भेजेंगे. अगर वो 22 अरबपति बना सकते हैं तो हम लोग करोड़ों लखपति बन सकते हैं.
उन्होंने कहा कि ‘जब मैं सिर्फ 12 साल का था, तब पहली बार अपने पिता के साथ अमेठी आया था. मैंने अपनी आंखों से अपने पिता और अमेठी के बीच मोहब्बत भरा रिश्ता देखा है. मेरी भी ऐसी ही राजनीति है. मैं अमेठी का था, अमेठी का हूं और अमेठी का रहूंगा.
BJP के नेताओं ने कहा है कि अगर वे चुनाव जीत गए तो संविधान बदल देंगे. अगर संविधान खत्म हो गया तो PSU नहीं रहेंगे, नौकरियां नहीं रहेंगी, आरक्षण छीन लिया जाएगा, आपके सारे अधिकार खत्म हो जाएंगे. संविधान के बिना देश के सिर्फ 22-25 अमीर लोगों के पास ही अधिकार रहेगा और बाकी सभी के हक छीन लिए जाएंगे.
2024 का चुनाव अलग चुनाव है. पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी ने, उनके नेताओं ने साफ कहा कि हम इस संविधान को खत्म कर देंगे. नष्ट कर देंगे, फेंक देंगे. ये गांधी , आंबेडकर और नेहरू समेत देश के नागरिकों की देन है. आप इसे मिटने देंगे, कोई शक्ति है जो इसे मिटा सकती है. अब हमें संविधान की रक्षा करनी है.
आज तक हिंदुस्तान में चाहे जमीन का अधिकार हो, किसानों की मदद हो जो कुछ भी हुआ है, वो इस किताब की देन है. मोदी इसे खत्म करना चाहते हैं. अगर ये खत्म हो गया तो विकास खत्म हो जाएगा। रिजर्वेशन खत्म हो जाएगा।. महंगाई बढ़ जाएगी। एक के बाद एक, आपके सभी हक छीन लिए जाएंगे। सच्चाई ये है कि संविधान के बिना हक सिर्फ 22-25 अमीरों के पास बचेगा.
आजकल मोदी जी बहुत इंटरव्यू दे रहे हैं. गोदी मीडिया वाले और मोदी मीडिया वाले इंटरव्यू कर रहे हैं. ये मीडिया वाले आपके और हमारे नहीं हैं. ये अडानी और अंबानी वालों के हैं. क्या आपने किसानों की बात सुनी है. गरीबों की बात सुनी है. यहां सिर्फ गोदी मीडिया एक कमरे में बैठाकर इंटरव्यू करते हैं.
वहां इंटरव्यू बिना टेलीप्रॉम्प्टर के सिर्फ अपनी बात रखते है. किसी ने मुझे एक इंटरव्यू भेजा, उसमें कहा गया कि गरीब और गरीब होता जा रहा है. अमीर और अमीर होता जा रहा है। इसपर एक पत्रकार ने मोदी ने सवाल पूछा कि इसपर आप क्या कहना चाहते हैं. इसपर पीएम ने गुस्से में बोला कि क्या चाहते हैं कि सब लोग एक जैसे हो जाएं.
अमेठी में अखिलेश ने क्या कहा पढ़िए.
अखिलेश ने कहा कि इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत कराएंगे. मैं देख रहा हूं जब से इंडिया गठबंधन चुनाव मैदान में आ गया है. तब से भाजपा ने अपनी पोटली अमेठी से बांध ली है. यह चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है.
मुझे पता चला है कि अमेठी में सिलेंडर वाले लोग सरेंडर कर रहे हैं. मुझे वह समझ भी याद है जब अमेठी में मीठी चीनी के लिए कड़वा झूठ बोला गया था. कड़वा झूठ बोलने वाले लोगों ने क्या आपको 13 रुपए किलो चीनी दी है क्या. अमेठी वाले कह रहे हैं जिन्होंने 13 रुपए किलो में चीनी नहीं दी है. उसको अमेठी वाले वोट नहीं देने जा रहे हैं। वह हमेशा-हमेशा के लिए स्मृति हो जाएंगी.
जब से सपा-कांग्रेस साथ आई हैं, तब से उन्होंने मुंबई की टिकट कटवा ली है। घबरा गई है। हम एक-एक और 11 हो गए हैं। अब भाजपा वाले नौ, दो, ग्यारह हो जाएंगे. इन भाजपा वालों की सारी बात झूठी निकली की नहीं। याद करना किसान भाइयों, आपको अपने हक के लिए दिल्ली में जाकर धरना देना पड़ा था.
किसानों को तकलीफ पहुंचाने के लिए सड़कों को बंद कर दिया था, लेकिन किसानों ने परवाह नहीं की. दिल्ली जाकर घेर लिया. काले कानून के बहाने हमारे किसान की पैदावार को लुटना चाहते हैं. अभी किसानों को उनका हक-अधिकार नहीं दिया है। इस बार सपा और कांग्रेस ने तय किया है कि 4 जून को जब सरकार बनेगी तो एमएसपी कानून बनाकर किसानों को खुशहाल बनाने का काम करेंगे.
इस सरकार की सारी परीक्षाएं रद्द हो गई. 10 से ज्यादा पेपर लीक करवाए। भाजपा ने जानबूझकर करवाए। ताकि उन्हें नौकरी न देनी पड़ जाए. नौजवानों की नौकरी नहीं, बल्कि भविष्य और एक तिहाई जीवन से खिलवाड़ किया. किसान और नौजवान तैयार हैं। इनका मुकाबला कीजिएगा. सपा-कांग्रेस की सरकार आई तो खाली नौकरियां भरी जाएंगी.