कपिल सिब्बल चुने गए सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
सीनियर वकील कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए हैं. गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में कपिल सिब्बल को 1066 वोट मिले.
जबकि उनके सामने चुनाव लड़ रहे वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को 689 वोट मिले. जबकि निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. आदिश सी अग्रवाल को 296 वोट मिले हैं.
सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के अन्य दावेदारों में प्रिया हिंगोरानी, त्रिपुरारी रे, नीरज श्रीवास्तव थे.
कपिल सिब्बल वर्तमान में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं. वह 2 दशक बाद इस चुनाव में उतरे थे. इससे पहले 1995, 1997 और 2001 में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं.