केजरीवाल बोले- मोदी अपने लिए नहीं शाह के लिए वोट मांग रहे, योगी को हटा देंगे; अखिलेश बोले-BJP 4 चरणों में चित्त हुई
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में संयुक्त प्रेसवार्ता की और भाजपा सरकार और नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने लिए नहीं अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं. अगर चुनाव जीतते हैं तो दो महीने में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हटा देंगे और आरक्षण को खत्म कर देंगे. 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने ही रिटायरमेंट की उम्र 75 साल रखी थी. उम्मीद है कि वह इसका पालन करेंगे. सुमित्रा महाजन, मुरली मनोहर जोशी और लाल कृष्ण आडवाणी इसका उदाहरण हैं. अगले साल 17 सितंबर को मोदी 75 साल के हो जाएंगे. मोदी ने धीरे-धीरे अमित शाह के रास्ते को साफ कर किया. उन्होंने वसुंधरा राजे, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान, डॉ. रमन सिंह को हटाया, अब केवल योगी ही बाधा हैं, उनको भी हटा दिया जाएगा.
इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता इनको 140 सीट भी नहीं देगी. 4 चरणों में अब तक भाजपा चित्त हो चुकी है. रोटी कपड़ा और मकान से पहले संविधान बचाना है. उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में भाजपा को करारी हार मिलेगी. हारने के बाद ये झूठ का विश्वविद्यालय खोलेंगे.
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मणिपुर के अंदर एक कारगिल योद्धा की पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाया गया। प्रज्वल रमन्ना ने हजारों महिलाओं का शोषण किया और PM नरेंद्र मोदी उसका समर्थन कर रहे हैं. महिला पहलवानों को खींच कर मारा गया तो मोदी खामोश रहे. स्वाति मालीवाल जब पहलवान बेटियों के साथ थी तो उनको भी मारा गया.