नोएडा में महिला ने 24वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या
सेंट्रल नोएडा में महिला ने 24वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना बिसरख थाना क्षेत्र की ग्रीन आर्च सोसाइटी की है.
सोसाइटी के लोगों ने बिसरख पुलिस को सूचना दी कि एक महिला 24वी मंजिल से गिर गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई.
पुलिस का कहना है कि पिंकी जयसवाल (34) पत्नी विशाल जायसवाल निवासी ग्रीन आर्च सोसाइटी ने 24वें फ्लोर से कूद कर आत्महत्या कर ली है. घटना के समय उनके पति अपने ऑफिस गए थे. उनको घटना की जानकारी दे दी गई है. फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पति के आने के बाद ही और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी.