लखनऊ में कांग्रेस अध्यक्ष बोले- 4 चरणों में इंडिया गठबंधन आगे, विचारधारा की लड़ाई है; अखिलेश बोले- भाजपा 140 सीटें भी नहीं पा पाएगी
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ख़ड़गे ने आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ लखऩऊ में संयुक्त प्रेसवार्ता की. इस दौरान भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अब तक चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं. जिसमें इंडिया गठबंधन काफी आगे है. नरेंद्र मोदी की सरकार जा रही है. ये चुनाव विचारधारा की लड़ाई है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जो कुछ अमीरों के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. दूसरी तरह वे गरीबों और युवाओं के लिए लड़ रहे हैं. ये लड़ाई आरक्षण और संविधान बचाने की लड़ाई है. ये चुनाव को देश के भविष्य को संविधान को बचाने के लिए है संविधान बचेगा तो आरक्षण भी बचेगा.
लोगों के वोट का अधिकार भी सुरक्षित नहीं रहेगा. भाजपा के लोग लोगों को डराकर नामांकन दाखिल नहीं कर दे रहे हैं. हैदराबाद में भाजपा प्रत्याशी मुस्लिम महिलाओं का बुर्का हटाकर देख रही हैं. बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को भी डराया जा रहा है. इसके बावजूद इंडिया गठबंधन आगे है और भाजपा काफी पीछे है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरएसएस प्रमुख पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने संविधान को बदलने की बात की थी. भाजपा के कई नेता संविधान बदलने की बात करते रहते हैं, लेकिन इन सब लोगों को मोदी कभी नहीं मना करते हैं.
हम सत्ता में आने पर जातीय जनगणना करेंगे. इससे लोगों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति का अंदाजा लग सके. ये हम देश को कमजोर करने के लिए नहीं कर रहे हैं. पीएम मोदी हमारे घोषणा पत्र के बारे में झूठ फैला रहे हैं। वो बताते हैं कि कांग्रेस लोगों की संपत्ति का सर्वे करवाएगी. वो जितना कांग्रेस को गाली देते हैं उतना तो राम का नाम नहीं लेते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि देश के 80 करोड़ गरीबों को हम मुफ्त अनाज दे रहे हैं। ये नहीं बताया कि खाद्य सुरक्षा कानून तो हम लेकर आए। इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो हम 10 किलो अनाज देंगे. हमने कर्नाटक में किया है, तेलंगाना में किया है.

पढ़िए सपा प्रमुख ने क्या कहा-
इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी भाजपा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा का झूठ जितना परवान चढ़ना था चढ़ चुका है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने वाली है. 4 जून को प्रेस की स्वतंत्रता का दिन भी होगा.
भाजपा 140 सीटें भी नहीं पा पाएगी। उनका रथ फंसा ही नहीं धंस गया है. इंडिया गठबंधन यूपी में 79 सीटें जीत रहा है. 4 जून को किसानों की सरकार बनेगी. बेरोजगार युवाओं की सरकार बनेगी.
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं बसपा के लोगों से कहना चाहता हूं कि वो संविधान को बचाने के लिए हमारी मदद करें और अपना वोट खराब न करें.