परिषदीय विद्यालयों के छात्रों को रिजल्ट के साथ मिलेंगी किताबें, BSA बोले- लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई

जौनपुर: परिषदीय विद्यालयों का नया सत्र एक अप्रैल से शुरू होना है. ऐसे में 8वीं तक के छात्रों की किताबें जिले में पहुंच गई हैं. नया सत्र शुरू होते ही छात्रों के हाथों में किताबें देने की तैयारी शिक्षा विभाग ने कर ली है. बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी बीआरसी केंद्रों पर किताबें भिजवा रहे हैं. 31 मार्च को स्कूलों में समारोह आयोजित कर छात्रों को रिजल्ट के साथ किताबें दिए जाने की तैयारी है.
अधिकारियों का कहना है कि नए शिक्षा सत्र के पहले दिन ही छात्रों को किताबें देने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है. 3 से 8वीं तक के छात्रों की 21 लाख से ज्यादा किताबें आ गई हैं. सत्यापन के बाद बीआरसी पर पुस्तकें भेजी जा रही हैं। वहां से स्कूलों तक किताबें पहुंचाई जाएंगी.
परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक और दो के छात्रों के लिए किताबें अभी नहीं आईं हैं. अधिकारियों का कहना है कि कक्षा एक और दो के लिए एनसीईआरटी से किताबें आएंगी। किताब के लिए टेंडर हो चुका है.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि नए सत्र के पहले दिन ही छात्रों को किताबें दी जाएंगी. बीएआरसी से किताबें स्कूलों में भेजी जा रही हैं। प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वह बच्चों को समय से किताबें उपलब्ध करा दें. जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो. पुस्तकों के वितरण में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.