पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के कई ठिकानों पर ED की छापेमारी
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के अमेठी, लखनऊ और दिल्ली समेत 15 ठिकानों पर आज सुबह ईडी की टीम ने छापा मारा. लखनऊ में पांच ठिकानों पर छानबीन कर रही है. सभी जगहों पर टीम जांच पड़ताल कर रही है. किसी को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है.
अमेठी में भी ED की टीम ने आज प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर छापा मारा है. करीब चार गाड़ियों से पहुंची ईडी की टीम घर की तलाशी ले रही है. छापेमारी कर रही ईडी की एक टीम गायत्री प्रसाद प्रजापति की नजदीकी गुड्डा देवी के घर की भी तलाशी ले रहीं है.
दोनों घरों के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है. गायत्री प्रजापति के घर पर उनकी पत्नी विधायक महाराजी प्रजापति, बेटा अनुराग प्रजापति और उनकी बहनें मौजूद हैं.
छापेमारी को लेकर ईडी के अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं दिया जा रहा है, लेकिन बताया जा रहा है कि अवैध खनन को लेकर ये कार्रवाई की जा रही है.
पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, जहां एक तरफ गायत्री प्रजापति जेल. में हैं, वहीं अवैध खनन मामले में परवर्तन निदेशालय की टीम ने आज सुबह पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के घर छापेमारी की है.