एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे सीएम योगी, बोले-जिले में सुरक्षा का बेहतर वातावरण

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुंचे हैं. यहां उन्होंने महाराणा प्रताप की प्रतिमा का लोकार्पण किए और 900 करोड़ रुपए की 256 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए. साथ ही बीआरपी मैदान में जनसभा को संबोधित किए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिले में सुरक्षा के बेहतर वातावरण से ही इन्वेस्टर्स समिट में 3300 करोड़ का उद्यमियों ने निवेश किया. कभी किसी ने कल्पना नहीं की थी कि जौनपुर में भी बड़े उद्योग आएंगे. यहां पर एसटीपी प्लांट, रिंग रोड, गोमती नदी पर पुल, फोरलेन बनने के साथ ही चारों तरफ सुंदरीकरण का काम हो रहा है.

जौनपुर जिले का भी विकास हो रहा. गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. ओडीओपी के तहत जनपद के उत्पाद को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने का कार्य किया जा रहा है. शुद्ध पेयजल और हर गरीब को आयुष्मान कार्ड द्वारा मुफ्त इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि अनाथ बच्चों को बाल सेवा योजना के तहत जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. उनके आश्रय, शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है. श्रमिकों के बच्चों के लिए विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं. आज जनपद का अपना मेडिकल कॉलेज भी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]