जौनपुर में भाजपा जिला मंत्री की गोली मारकर हत्या

जौनपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां गुरुवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े भाजपा के जिला मंत्री प्रमोद कुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उनको अस्पताल ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के बोधापुर गांव की है.
प्रमोद यादव भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष थे. इसके पहले 2012 में वे मल्हनी से भाजपा के टिकट पर दो बार विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. प्रमोद यादव की हत्या की सूचना पर भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है. पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा भी घटनास्थल पर मौजूद हैं.