शाहजहांपुर में टैंकर ने टेम्पो को मारी टक्कर, 12 लोगों की मौत
यूपी के शाहजहांपुर में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां घने कोहरे में टैंकर ने टेंपो को टक्कर मार दी. जिससे 12 लोगों की मौके पर मौत हो गई. घटना थाना अल्लाहगंज के फर्रुखाबाद मार्ग की है. घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
शाहजहांपुर के थाना मदनापुर के गांव दमगड़ा से गंगा स्नान के लिए ढाई घाट जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ऑटो को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में 12 लोगों की मौत की सूचना है। हादसा अल्हागंज के गांव सुगसुगी के पास हाईवे पर हुआ है.
हादसे का शिकार हुए सभी लोग अल्हागंज में रामगंगा नदी पर बने ढाई घाट पर स्नान करने जा रहे थे। मृतकों में 10 लोग मदनापुर थाना क्षेत्र के दमगढ़ा गांव के रहने वाले हैं जबकि 2 लोग जलालाबाद के रहने वाले हैं.
पुलिस अशोक कुमार मीणा ने बताया की घटना सुबह 10 बजे सूगसुगी मोड़ के थाना अल्लाहगंज क्षेत्र की है. थाना मदनापुर क्षेत्र के दमगड़ा से टेंपू बुक करके पांचाल घाट फर्रुखाबाद गंगा स्नान के लिए जा रहे थे. तभी गांव सुगसुगी के पास यह सड़क हादसा हो गया। टक्कर मारने वाले ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. फरार ड्राइवर की तलाश की जा रही है. घटना की वजह सुबह गिर रहा घना कोहरा बताया जा रहा है। मृतकों में 8 पुरुष,3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है.
इनकी हुई मौत
लालाराम पुत्र वेदराम
पुत्तू लाल पुत्र वेदराम
सियाराम पुत्र माखनपाल
सुरेश पुत्र माखनपाल
लवकुश पुत्र चंद्रपाल
यतीराम पुत्र सीताराम
पोथीराम पुत्र नोखेराम
बसंता पत्नी नेत्रपाल,
ऑटो चालक अनंतराम पुत्र नेत्रपाल
रंपा पत्नी ऋषिपाल
सीएम योगी ने शाहजहांपुर सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए घायलों के समुचित इलाज के आदेश दिए हैं.0मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.