ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन के तहत गांव को मॉडल बनाएं जाने के लिए प्रशिक्षण, 60 लोगो को दिया जायेगा प्रशिक्षण


स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत गांव में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत गांव को मॉडल बनाए जाने के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद के 378 ग्राम पंचायतें के 657 राजस्व गांव का चयन किया गया है। इन गांव को मॉडल बनाए जाने के लिए मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा निर्धारित रोस्टर के तहत डीपीआरसी सोनभद्र में प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया है। इस प्रशिक्षण में गांव के ग्राम प्रधान, सफाई कर्मी एवं पंचायत सहायकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ आज मंडलीय उपनिदेशक पंचायत मिर्जापुर मंडल रामजीवन राम एवं जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र विशाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए उपनिदेशक पंचायत में बताया कि गांव को माडल बनाए जाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण बिंदु में घर के स्तर पर कचरे को अलग अलग किया जाना तथा सभी ग्राम पंचायतों में ई रिक्शा के माध्यम से कूड़े को लाकर आरआरसी केंद्र पर उनके एकत्रीकरण एवं निस्तारण की व्यवस्था संपादित की जानी है। आज गांव में 2 तरह के कचरा निस्तारण की कार्ययोजना बनाई जानी है जिसमे ठोस और तरल अपशिष्ट का प्रबंधन किया जाना है। इस कार्य के लिए गांव में प्रति व्यक्ति के अनुसार से ₹60 ठोस कचरा के लिए एवं ₹280 तरल कचरा प्रबंधन के लिए सरकार द्वारा दिया जा रहा है। आज आवश्यकता है कि अपने गांव में हम ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन कर अपने गांव को मॉडल गांव बनाएं ।
प्रशिक्षण के उपरांत ग्राम पंचायत मधुपुर में निर्मित आरआरसी केंद्र का विजिट सभी प्रतिभागियों को कराया गया। आरआरसी केंद्र पर जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने बताया गया कि किस प्रकार गोबर एवं कूड़े से हम वर्मी कंपोस्ट एवं कंपोस्ट विधि से खाद बनाकर उसका निस्तारण कर सकते हैं तथा ठोस कचरा प्रबंधन में हम कैसे प्लास्टिक, लोहा, शीशा, इत्यादि का प्रबंधन ग्राम पंचायत स्तर पर कर सकते हैं। तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए नाली और सोक पीट का निर्माण कर हम किस तरह से अपने गांव को ओडीएफ प्लस में मॉडल बना सकते हैं। जनपद के चयनित ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक, सफाई कर्मी का प्रशिक्षण 29 तारीख तक डीपीआरसी में दो बच्चों में दिया जाना है। प्रशिक्षण के लिए आए हुए लोगो को प्रशिक्षण जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन अनिल केसरी, किरण सिंह एवं फैकेल्टी राजेश त्रिपाठी, लालता प्रसाद ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]