सोनभद्र में महाशिवरात्रि पर निकली भोलेनाथ की बारात, धर्मवीर तिवारी बोले-शिव भक्त होते हैं शामिल
सोनभद्र में महाशिवरात्रि पर शिव की बारात निकाली गयी. बाबा भोलेनाथ की बारात जो कि हर हर महादेव, जय श्री राम और बोल बम के नारे से गुजे. यह यात्रा शिव बारात गुरुद्वारे से निकली जिसमें ब्रह्मा जी, विष्णु जी, रावण, हनुमान जी, शिवजी, काल भैरव, इंद्रदेव समेत अनु देवी देवताओं की आकर्षक झांकी सजाई गई थी. इस यात्रा में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी भी शामिल हुए.
गुरुद्वारे से निकली शिव बारात रेलवे क्रॉसिंग पहुंची. वहां से फिर शीतला मंदिर में चौक धर्मशाला होते हुए बड़ायला महादेव मंदिर स्थित शिव मंदिर के लिए रवाना हुई. शिव बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और गाजे-बाजे के साथ निकली झांकीयो भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी भ्रमण के दौरान शिव भक्तों ने खूब आतिशबाजी की और हर हर महादेव बोल बम के नारे के साथ नगर को गुलजार कर खुशियां मनाई.
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने बताया कि यह यात्रा विगत कई वर्षों से निकाली जा रही है. नगर के सभी शिव भक्तों इसमें अपना बढ़-चढ़कर योगदान करते आ रहे हैं. जिससे शिव बारात की भव्यता देखी जा सकती है.
शिव बारात के दौरान मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, प्रमोद गुप्ता, विवेक सोनी, दिनेश सोनी, गोलू सोनी, श्री राम, दीपक, प्रकाश श्रीवास्तव, योगेश सिंह, मनीष अग्रहरि, अजय सिंह ,हरी आनंद त्रिपाठी, अमरनाथ उर्फ अन्ना, पंकज कश्यप, मनीष सोनी, अखिलेश कश्यप समेत हजारों शिवभक्त उपस्थित रहे.