रायबरेली में सड़क हादसा: डंपर ने बोलेरो कार को मारी टक्कर, 3 की मौत

रायबरेली में बांदा-बहराइच हाईवे पर नंदा खेड़ा गांव के पास आज एक डंपर ने बोलेरो की टक्कर मार दी. हादसे में बोलेरो सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने 3 घायलों को मृत घोषित कर दिया। दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.

तिलकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने फतेहपुर के इलौलीपुर निवासी राजेश सिंह (50) पुत्र राजाराम सिंह , सरौली निवासीगण अनुग्रह प्रताप सिंह (40) पुत्र लालचंद्र सिंह , प्रताप भान उर्फ़ गप्पू (40) पुत्र छेददु सिंह , सुरेश अग्रहरि (35) पुत्र लल्लू अग्रहरि व पहोरा के रहने वाले राजकुमार सिंह (35) पुत्र कंचन सिंह बोलेरो से रुकनापुर जनपद लखीमपुर गए थे.

वहां से सभी वापस फतेहपुर जनपद जा रहे थे। रविवार सुबह बांदा-बहराइच हाईवे पर नंदा खेड़ा गांव के पास उनकी बोलेरो व डंपर की आमने सामने से टक्कर हो गई. हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने राजेश सिंह, अनुग्रह प्रताप सिंह , गप्पू उर्फ़ प्रताप भानु को मृत घोषित कर दिया. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.

कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि सूचना पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया. जहां चिकित्सकों ने 3 युवकों को मृत घोषित कर दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. डंपर चालक की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]