वन स्टॉप सेंटर की टीम ने पति-पत्नी को मिलवाया, लंबे समय से अलग रहते थे दोनों
जालौन में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित आपकी सखी वन स्टॉप सेंटर पर आज दो बिछड़े पति पत्नी को काउंसलिंग के माध्यम से आपस में मिलवाया गया।
कालपी का एक दंपति जो काफी दिनों से अलग अलग रह रहे थे तथा उनके बच्चे मां बाप के होते हुए भी प्यार से वंचित थे उन्हें आपकी सखी वन स्टॉप सेंटर की टीम ने केंद्र पर बुलाया तथा पति पत्नी की काउंसलिंग किया। मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता रागिनी ने तथा सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा एवं रिचा के प्रयास तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन व जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तखार अहमद के समझाने पर पति पत्नी समझौते को राजी हुए तथा बच्चे को मां बाप का प्यार नसीब हुआ.
पति पत्नी दोनों हंसते हुए सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्मिकों को आभार व्यक्त करते हुए राजी खुशी से एक होकर घर जाने के लिए तैयार हो गए ।इस प्रकार आपकी सखी वन स्टॉप सेंटर ने न सिर्फ एक परिवार को जोड़ने का कार्य करने में सफल रहा बल्कि दो बच्चों की जिंदगी सवांरने में भी सफल रहा। केंद्र पर स्टाफ नर्स सर्वेस अर्चना ,ज्योति उपस्थित रहे।