जालौन में DPO के निर्देश पर महिला चौपाल का आयोजन, महिला सशक्तिकरण पर हुई चर्चा
जालौन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के साप्ताहिक आयोजन के चौथे दिन महिला कल्याण विभाग द्वारा उरई के राजेंद्र नगर मोहल्ले में महिला चौपाल का आयोजन किया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन के निर्देश पर महिला शक्ति केंद्र की टीम द्वारा महिलाओं के बीच महिलाओं के सशक्तिकरण तथा स्वावलंबन के लिए चर्चा किया गया तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना , कन्या समृद्धि योजना तथा वन स्टॉप सेंटर अन्य महिलाओं व छात्राओं के लिए प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
महिलाओं ने स्वावलंबी होने के लिए स्वयं सहायता समूह से जुड़ने तथा अपनी छोटी हुनर से परिवार को चलाने के लिए कृत संकल्पित हुई तथा समाज में लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करने के लिए व बाल विवाह को रोकने के लिए तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए शपथ लिया ।साथ ही इस बात का भी समाज से आवाहन किया की बेटियों को पढ़ाएंगे तो एक शिक्षित व सभ्य समाज का निर्माण होगा जिसमें पलने वाला हर बच्चा संस्कारित होगा.
कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग से अलकमा अख्तर, नीतू , रोशनी पूजा ,अर्चना तथा अन्य कई महिलाओं ने प्रतिभाग किया।