BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने ठंड में सार्वजनिक स्थलों का लिया जायजा, गरीबों को वितरित किया कंबल

सोनभद्र में इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए धर्मवीर तिवारी ने जिला मुख्यालय स्थित सार्वजनिक स्थल रोडवेज, रेलवे स्टेशन, मंदिर प्रांगण, स्वर्ण जयंती चौक धर्मशाला व अन्य स्थलों पर भ्रमण किया. सो रहे लोगों को आश्रय स्थल पहुंचाया. जिला प्रशासन की व्यवस्थाओं को देखते हुए आला अधिकारियों को भी अवगत कराया और गरीबों को कंबल वितरित किया. कंबल पाकर लोगों ने भाजपा नेता को धन्यवाद दिया.

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर तिवारी ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उच्च स्तरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया गया. जिससे कि कड़ाके की ठंड में संबंधित आम जनमानस वर्क गरीब लोगों को सुविधाओं का लाभ मिल सके.

वही इधर-उधर सो रहे लोगों को नगर स्थित आश्रय स्थल पर पहुंचाया गया और रेलवे स्टेशन रोडवेज व अन्य जगहों पर संबंधितओं को अवगत कराया गया कि यहां पर रात में सोने वाले व्यक्तियों को रावटसगंज कस्बा चौकी के समीप बने अस्थाई आश्रय स्थल पर जाकर रात में ठंड के दिनों आराम करें. ताकि जिससे ठंड से बचाव हो सके. वही गरीबों, रिक्शा चालकों व अन्य लोगों में कंबल वितरित करते हुए जिला मुख्यालय के विभिन्न मंदिरों में भी भ्रमण किया गया. इस दौरान वहां मौजूद पुजारियों व मौजूद लोगों में भी कंबल वितरित कर वहां की व्यवस्थाओं व रहन-सहन संबंधित जानकारी लेते हुए आश्वासन दिए गए कि जल उनकी सुविधाओं उपलब्ध कराई जाएंगी.

श्री तिवारी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा कड़ाके की ठंड में कोरम पूर्ति कर कागजी कार्रवाई कर दी गई है. अगर यही गंभीरतापूर्वक जिला प्रशासन प्रतिदिन अधिकारियों के निर्देशन में संबंधित नामित अधिकारी चिन्हित कर सार्वजनिक स्थलों पर भ्रमण करें तो गरीब लोग इधर-उधर ठंड में ना सोएं और इससे बचाव भी हो सके.

इस मौके पर मनीष अग्रहरी तन्मय त्रिपाठी धर्मेंद्र पटेल योगेश सिंह रवि जायसवाल अखिलेश कश्यप राहुल शर्मा झुर्री चाय वाला अशोक शर्मा सुनील चौहान आदि लोग रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]