गांधी जयन्ती पर महिलाओं व बालिकाओं को किया गया सम्मानित
जालौन: गांधी जयंती के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर पर समाज के लिए बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को किया गया सम्मानित ।अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती पूनम निगम एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवनीश कुमार बनौधा ,जिला कार्यक्रम अधिकारी इफ्तिखार अहमद तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने वन स्टॉप सेंटर पर महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।
जिसके बाद समाज में बेहतर काम करने वाली तथा अपने कार्य के बल पर समाज में महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने वाली महिलाओं व बेटियों को प्रशस्ति पत्र व खादी की महत्ता को दर्शाते हुए खादी का अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। आज उन 10 बेटियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने शैक्षिक कैरियर में बेहतर अंक लाकर मां-बाप का नाम रोशन किया है तथा समाज में जिन्हें रोल मॉडल के रूप में देखा जा रहा है।
इन बेटियों के नाम हैं खुशी ,परी ,कनिष्का ,लवी, आरबी, सोनम ,जिज्ञासा एवं पूनम है। आज के कार्यक्रम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी ने बालिकाओं से आवाहन किया कि आप अपने परिश्रम के बल पर समाज में मुकाम हासिल करें तथा महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनकर समाज को एक नई दिशा दें। आज के कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए बालिकाओं व महिलाओं से आवाहन किया गया तथा समाज में लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए तथा बेटियों के लिए सुरक्षात्मक माहौल का सृजन करने का आवाहन किया गया ।
आज के कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य श्रीमती गरिमा पाठक महिला कल्याण विभाग की ओर से अलकमा अख्तर वन स्टॉप सेंटर कि रिचा, प्रवीणा ,प्रियंका, जूली खातून ,संध्या झा, चंदन सिंह, नीतू, ज्योति,रिया तथा महिला कल्याण विभाग के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।