डीएम के निर्देश पर डकोर ब्लॉक में पेंशन शिविर का आयोजन, कराया गया आवेदन
जालौन(उरई): जिलाधिकारी के निर्देशानुसार डकोर ब्लॉक में महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से पेंशन शिविर का आयोजन किया गया।
पेंशन शिविर में जहां महिला कल्याण विभाग की ओर से पति की मृत्यु उपरांत निराश्रित महिला पेंशन के नवीन लाभार्थियों का ऑनलाइन पेंशन भरवाया गया। आधार प्रमाणीकरण के लिए पूर्व से पेंशन पा रही महिलाओं से उनका आधार कार्ड मोबाइल नंबर एकत्र करते हुए आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराया गया।
साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के पात्र लाभार्थियों का भी आवेदन ऑनलाइन करवाया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से वृद्धा पेंशन के लिए शिविर में काफी लोग आए जिनका ऑनलाइन आवेदन करवाकर समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई।
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से ब्लॉक के दिव्यांगजन लोगों का दिव्यांग पेंशन हेतु ऑनलाइन आवेदन करवाया गया तथा इस की पात्रता की शर्तें आम लोगों को बताई गई ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी आवेदन से वंचित न रह जाए। आज के इस कल्याण शिविर में आम जनमानस को इन योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया तथा इसका इसका लाभ हर एक पात्र लाभार्थी को मिले इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया गया।
महिला कल्याण विभाग की ओर से जितेंद्र एवं राहुल ने प्रतिभाग किया तथा लैपटॉप से सिविर में आए लोगों का ऑनलाइन आवेदन करवाया ,समाज कल्याण विभाग की ओर से एडीओ समाज कल्याण ज्ञानेंद्र राजपूत एवं देवेंद्र त्रिवेदी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग से शैलेश ने प्रतिभाग करते हुए लाभार्थियों का आवेदन ऑनलाइन करवाया।