महिला समानता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन, DPO बोले-घर से लिंग आधारित भेदभाव समाप्त करें

जालौन (उरई): महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर पर महिला समानता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बताया कि हम सबको मिलकर समाज व घर से लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करना है तथा समाज व परिवार में महिलाओं को समानता का अधिकार सुनिश्चित कराना होगा तभी बेहतर परिवार व समाज की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं।

आज के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य एसके चौधरी ने बताया कि समाज से लिंग आधारित भेदभाव समाप्त होना चाहिए तथा पुरुषों को महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की आवश्यकता है ताकि समरस समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सके तथा समाज में महिलाओं को हक से जीने का अधिकार उपलब्ध हो सके।

आज के संगोष्ठी को संबोधित संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक ने महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही शासकीय योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा कहा कि आज के युग में जानकारी ही ज्ञान की कुंजी है जिसके बदौलत समाज में हम अपना हक पा सकते हैं तथा एक बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं।

कार्यक्रम को भिन्न-भिन्न वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लागू कर जहां सरकार ने बेटियों के लिए सुरक्षात्मक माहौल का सृजन किया है वहीं दूसरी ओर हर बेटियां आज आगे बढ़कर समाज में अपनी भूमिका अदा कर रही है तथा अपनी बात को बखूबी रख रही हैं। उन्हें पढ़ने व आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है जिससे समाज का सर्वांगीण विकास हो पाया है

आज के कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के सदस्य विनीता बाथम ,राजपाल ,वन स्टॉप सेंटर कि रिचा द्विवेदी, प्रियंका द्विवेदी, नर्स ज्योति, नीतू, जूली खातून ,रचना, रिया दुबे, आदर्श कुमार ,जितेंद्र कुमार, वीर सिंह, राहुल ,पद्माकर तथा आमंत्रित सदस्य नेहा पटेल शिवांशी व अन्य कई गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया।

अंत में प्रियंका द्विवेदी ने संगोष्ठी में शामिल समस्त सदस्यों का आभार ज्ञापन करते हुए तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व लिंग आधारित भेदभाव को दूर करने के लिए शपथ दिलाते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]