वन स्टॉप सेंटर और जिला अस्पताल परिसर में DPO ने चलाया सफाई अभियान, स्वच्छता की दिलाई शपथ

जालौन (उरई): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साप्ताहिक आयोजन के छठे दिन महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर और जिला अस्पताल परिसर में चलाया गया। सभी को विशेष सफाई अभियान और स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही पौधरोपण किया गया।

साप्ताहिक आयोजन के तहत आज महिला कल्याण विभाग की ओर से वन स्टॉप सेंटर उरई में तथा जिला अस्पताल परिसर मे विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा अपने कार्यालय परिसर तथा आसपास स्वच्छ रखने के लिए लोगों को शपथ दिलाई गई। पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण कर यह संदेश दिया गया कि यदि वृक्ष होंगे तो हमारा पर्यावरण संतुलित होगा तथा हम अपने राष्ट्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपनी महत्ती भूमिका अदा कर सकते हैं।

लोगों से आवाहन किया गया कि आप अपने घर गली मोहल्ले तथा सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें ताकि गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से आप मुक्त मुक्त रहें और आपका परिवार व समाज स्वस्थ रहें। इसके लिए सभी लोगों से सामूहिक शपथ दिलाई गई तथा यत्र तत्र कुडा न फेंकने के लिए आवाहन किया गया साथ ही पौधारोपण कर यह संदेश दिया गया कि पृथ्वी व परिवेश हरा भरा होगा तो पर्यावरण असंतुलन से बचकर हम बेहतर जीवन जी सकते हैं।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिला कल्याण विभाग की ओर से जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन, महिला कल्याण अधिकारी अलका अख्तर, संरक्षण अधिकारी जूली खातून, बाल कल्याण समिति की सदस्य गरिमा पाठक व महिला शक्ति केंद्र की नीतू यादव वन स्टॉप सेंटर की सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा रिचा द्विवेदी एवं नर्स ज्योति तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से चंदन सिंह ,पवन कुमार वर्मा, आदर्श कुमार ,जीतेंद्र, सुरेश वीर सिंह ,रचना, शशि तथा अन्य कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]