उरई में निकाली गई तिरंगा यात्रा, डीपीओ ने बताया झंडे का महत्व

जालौन (उरई): आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साप्ताहिक आयोजन के चौथे दिन महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर से शहीद भगत सिंह चौराहे तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा के गगनभेदी नारों के बीच वन स्टॉप सेंटर से चल कर तिरंगा यात्रा शहीद भगत सिंह चौराहे पर आकर जनसभा में तब्दील हो गई।

जहां पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने सभा को संबोधित करते हुए झंडे की महत्ता को बताते हुए जन गण मन को झंडा के प्रति आदर भाव रखने का आग्रह किया। डीपीओ ने कहा यह तिरंगा न सिर्फ राष्ट्रीयता का बोध कराता है बल्कि इस पर सैकड़ों जान न्योछावर है।

आज के तिरंगा यात्रा को मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें महिला कल्याण विभाग के कार्मिकों के साथ सैकड़ों आमजन ने प्रतिभाग किया।

आज के कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति के एस के चौधरी, विनीता बाथम, गरिमा पाठक, महिला शक्ति केंद्र की अलकमा अख्तर, नीतू यादव, संरक्षण अधिकारी जूली खातून, वन स्टॉप सेंटर की सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा एवं रिचा द्विवेदी तथा जिला बाल संरक्षण इकाई से वीर सिंह, जितेंद्र, आदर्श, रिया ,पवन कुमार वर्मा ,नर्स ज्योति ,राहुल तथा आमजन नईम शोएब सुभाष तथा दिवाकर ने रैली में प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]