वन स्टॉप सेंटर पर पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता छात्राओं को डीपीओ ने किया सम्मानित
जालौन (उरई) : आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साप्ताहिक आयोजन के अंतर्गत तीसरा दिवस महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर पर पेंटिंग व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 5 विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग कर आजादी के अमृत महोत्सव तथा तिरंगा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या भ्रूण हत्या की थीम पर अपनी कुची से कैनवास पर रंग बिखेरते हुए चित्रकारी की। उन्हें इस कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार पौत्स्यायन तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष सतीश चंद्र उनके सदस्य गण विमला बाथम एस के चौधरी तथा आयुर्वेदिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉ कमलेश बाबू के हाथों विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। आज के इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीकेडी एलडरिच पब्लिक स्कूल की दसवीं की छात्रा खुशी झा को प्राप्त हुआ। जिसने आजादी की 75वीं वर्षगांठ तथा कन्या भ्रूण हत्या व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को एक ही कैनवास पर बेहतर ढंग से उकेर कर लोगों का मन जीत लिया।
वहीं दूसरी पुरस्कार आईटीआई कालपी की छात्रा कीर्ति विश्वकर्मा को दिया गया तीसरा पुरस्कार गांधी इंटर कॉलेज की 12वीं की बालिका दीपांजलि को प्राप्त हुआ वही संतावना पुरस्कार के का मेडल बीए फाइनल वर्ष की डी भी सी कालेज की छात्रा खुशनाज व एस आर इंटर कॉलेज की छात्रा शिवांगी को प्राप्त हुआ जिसने अपनी तूलिका से भारत के अमर शहीदों को जीवंत किया।
कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी सुश्री अलकमा अख्तर संरक्षण अधिकारी जूली खातून बाल कल्याण समिति के सदस्य गरिमा पाठक राजपाल सिंह वन स्टॉप सेंटर की सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीणा एवं रिचा द्विवेदी महिला शक्ति केंद्र की जिला समन्वयक नीतू यादव तथा महिला कल्याण विभाग की ओर से आदर्श कुमार ,वीर सिंह ,पवन कुमार वर्मा, योगेंद्र आदि ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में सफल उम्मीदवार को मेडल मिलने पर वे काफी प्रसन्न चित्त दिखी तथा उनके अंदर देश प्रेम की भावना का संचार हुआ अंत में समस्त आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आज के सफल आयोजन का समापन किया गया।