भाजपा धन-बल की समर्थक और सामाजिक न्याय की विरोधी है- प्रदीप तिवारी

सोनभद्र: समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप तिवारी रॉबर्ट्सगंज विधानसभा के धर्मदासपुर में जन चौपाल को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला और कहा भाजपा हवा में उड़ने वाली पार्टी है. आने वाले समय में बदलाव होने जा रहा है. समाजवादियों ने कह दिया है कि विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

भाजपा सरकार जनता को ज्यादा से ज्यादा तकलीफ देने पर आमादा है. अभी जितनी महंगाई है उससे ही लोग की कमर टूट गई है. अब उस पर और जोर देने की तैयारी भाजपा सरकार कर रही है. बताया जा रहा है कि त्योहारी सीजन में पेट्रोल, डीजल के साथ-साथ रसोई गैस के दाम और ज्यादा बढ़ाए जा सकते हैं. भाजपा सरकार को लग रहा है कि उपभोक्ता 1000 का सिलेंडर भी खरीद सकते हैं. भाजपा की जन विरोधी नीतियों से पूरे देश में आक्रोश है. इस सरकार में आदिवासी,मजदूर, किसान, नौजवान, महिलाएं कोई भी वर्ग खुशहाल नहीं है.

भाजपा सरकार अमीरों की पार्टी है. भाजपा सरकार ने किसानों, छात्रों, व्यापारियों,नौजवानों को धोखा दिया है और केवल उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया है. अब 2022 में साइकिल के आने पर ही खुशहाली और बदलाव आएगा.

किसानों की बदहाली का मजाक उड़ाते हुए सरकार किसान महोत्सव मना रही है. समाजवादी पार्टी समाजवाद, विकास व खुशहाली चाहती है. भाजपा सरकार हर मायने में विफल है. आज आपातकाल जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. यह गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को ही मिटा देना चाहती है. भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है.

इस दौरान पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि लाखों किसान आज इकट्ठा हो रहे क्योंकि उनके अधिकार छीने जा रहे हैं. कृषि कानून लागू हुआ तो किसानों की जमीन छीन जाएगी. भाजपा ने वादा किया था कि उनकी आय व उत्पादन दुगुना किया जायेगा. लेकिन न तो उत्पादन बढ़ा और न ही आय. l डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की कीमतें जरूर दुगुनी हो गई. जिसका सीधा असर किसान और गरीब जनता पर पड़ रहा है. भाजपा की सरकार ने हमेशा किसानों, नौजवानों , महिलाओं को धोखा देने का काम किया है.

वहीं, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा आदिवासियों का शोषण करने का काम की है. इस सरकार मे महंगाई बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो लाख युवाओं को नौकरी देने की बात तो करते हैं किंतु देखा जाए तो वह नौकरी देने नहीं बल्कि नौकरी लेने का काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार में कोई वर्ग खुशहाल नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]