कोविड व टीकाकरण के लिए जागरूक करेगी मुस्कान एक्सप्रेस, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने किया रवाना

सोनभद्र: जनपद में कोरोना टीकाकरण के लिए अब लोगों को मुस्कान एक्सप्रेस मोबाइल बैन से जागरूक किया जाएगा. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राम कुवंर ने गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर से मुस्कान एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह मुस्कान एक्सप्रेस जिले में भ्रमण कर लोगों को कोविड-19 हेतु जागरूक करेगी. वहीं, महिलाओं को टीकाकरण हेतु प्रोत्साहित करेगी. जिससे अधिकांश लोगों को कोरोना टीकाकरण से आच्छादित किया जा सके.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. राम कुवंर ने बताया कि टीकाकरण के लिए आज जिले में मुस्कान एक्सप्रेस मोबाइल बैन की शुरुआत हुई है. मुस्कान एक्सप्रेस को कोविड-19 टीकाकरण तथा कोविड उपयुक्त व्यवहारों का संदेश देने वाली प्रचार-प्रसार सामग्री से लैस किया गया है. इसमें कोविड किट, पोस्टर, बैनर,लीफलेट, एफएक्यू, ऑडियो विजुअल संदेश शामिल है. उन्होंने बताया कि मुस्कान एक्सप्रेस कार्यक्रम दिसंबर तक चलाया जाएगा. सोनभद्र सहित 10 जनपदों में 75 दिन गांव-गांव जाकर मोबाइल वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कोविड टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अलायंस फार इम्यूनाइजेशन एंड हेल्थ द्वारा स्वास्थ विभाग को सहयोग देने के लिए शुरुआत की गई है, जिसमें यूनिसेफ भी सहयोगी है. जनपद स्तर पर कम टीकाकरण वाले क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए मुस्कान एक्सप्रेस के लिए रूट प्लान बना लिया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से यह कोशिश रहेगी कि महिलाओं को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाए.

एआईएच के जिला समन्वयक मनोज कुमार ने बताया कि मुस्कान एक्सप्रेस के माध्यम से समुदाय को कोविड मुक्त बनाने हेतु प्रभावशाली व्यक्तियों तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जा रहा है. जनपद में लोग टीकाकरण करवाने और उपयुक्त व्यवहारों का पालन करने की शपथ लेंगे. मुस्कान एक्सप्रेस कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर यूनिसेफ से संदीप श्रीवास्तव, मोहम्मद कलीम सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]