सितंबर से शुरू होगा पोषण माह का आयोजन, लोगों को किया जायेगा जागरूक

सोनभद्र: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जनपद में सितंबर माह में राष्ट्रीय पोषण माह मनाये जाने का निर्देश मिला है. गंभीर कुपोषित बच्चों की प्रारंभिक पहचान को जरूरी मानकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर उनके स्वास्थ्य सुधार के लिए पोषण माह का आयोजन जिले में किया जाएगा.

जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों एवं किशोरियों तथा धात्री व गर्भवती महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए सितंबर माह में पोषण माह का आयोजन होगा. पोषण माह अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाएगा. पोषण माह में खास बात यह होगी की रसोई और न्यूट्री गार्डेन विकसित कर पौधे लगाए जाएंगे. भूमि का अभाव होने पर गमलों का सहारा लिया जाएगा. पोषण की गति को कोरोना काल मे बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम मनाया जाएगा.

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण माह मे विभिन्न विभागों से सामंजस्य स्थापित किया जाएगा और 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का वजन एवं लंबाई की नापी ली जाएगी. कुपोषित बच्चो एवं अति कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन कर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य की जांच कराया जाएगा और आवश्यकता अनुसार उन्हें एनआरसी में भी भर्ती कराया जाएगा.

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि पोषण माह के दौरान अधिक से अधिक वर्चुअल बैठकें होंगी. मोबाइल के जरिए भी लोगों को जानकारी दी जाएगी. बच्चों में रोग एवं मृत्यु दर कम करने के लिए उनमें कुपोषण की पहचान की जाएगी और गांव में पोषण पंचायतों का आयोजन होगा और स्थानीय स्तर पर इनका प्रबंधन एवं समाधान भी कराया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]