मेगा वैक्सीनेशन डे पर 21035 लोगों का हुआ टीकाकरण

सोनभद्र: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम को लेकर टीकाकरण को प्रमुख हथियार माना माना जा रहा है. दुनिया के कई देश टीकाकरण के माध्यम से ही काफी हद तक कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित भी हुए हैं. मंगलवार को जिले में मेगा वैक्सीनेशन-डे मनाया गया. मेगा वैक्सीनेशन-डे पर जनपद में कुल 60 वैक्सीनेशन केन्द्रों पर 21 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसके सापेक्ष 21,035 लोगों का टीकाकरण किया गया.

जिला प्रतीरक्षण अधिकारी डा. राम कुवर ने बताया कि वैक्सीनेशन-डे अभियान के अंतर्गत प्रतिदिन के निर्धारित लक्ष्य 7 हजार के सापेक्ष 21 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिसके लिए सभी सीएचसी व पीएचसी पर वैक्सीन पहुंचाकर प्रत्येक केंद्र के आसपास के चार से पांच सुविधाजनक स्थानों को टीकाकरण के लिए चयनित करते हुए सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक टीकाकरण का कार्य संपन्न किया गया. जिसमे 21,035 लोगो का टीकाकरण हुआ.

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा राम कुवर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर टीकाकरण एक प्रमुख हथियार है. टीकाकरण करा लेने से इंसान ज्यादा सुरक्षित हो जाता है. अगर उसे कोरोना वायरस का संक्रमण होता भी है तो वह जानलेवा नहीं होता. इलाज के बाद संक्रमित व्यक्ति पूरी तरह से स्वास्थ्य हो जाता है.

उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगो को आवश्यक रूप से टीकाकरण कराने की अपील करते हुए कहा कि टीकाकरण कराते हुए स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ ही समाज को भी कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने में मदद करें. जिससे कोरोना वायरस को हराने मे जनपद मजबूती के साथ लडाई लड़ सके. जिले में अब तक 3,50,363 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]