दस्त नियंत्रण पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ, डायरिया से बचाव हेतु लोगों को किया जाएगा जागरूक
सोनभद्र: जिले मे सोमवार से सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा अभियान शुरू हो गया है, जो 14 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान स्वास्थ्य टीम घर-घर जाकर लोगों को डायरिया से बचाव हेतु जागरूक करेगी और जिन घरों में 05 वर्ष तक के बच्चे हैं, उन घरों में ओआरएस तथा जिंक की गोलियों का वितरण करेगी. जिससे लोगों को डायरिया की चपेट में आने से बचाया जा सके.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरजी यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा 2 अगस्त से मनाया जा रहा है. यह अभियान 14 अगस्त तक चलेगा. इस पखवाड़ा अभियान में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है. जो घर-घर जाकर 05 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस के साथ-साथ जिंक की गोलियों को वितरित करेंगी.
इसके अलावा डायरिया से बचाव व प्रबंधन के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी और साफ-सफाई रखने हेतु सुझाव दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्वास्थ्य टीम द्वारा आम जनमानस को कोरोना से बचाव हेतु मुंह पर मास्क लगाने, 2 गज की दूरी का पालन करने और सैनिटाइजर या साबुन से बार-बार हाथ धोने, कोरोना टीका लगवाने हेतु प्रेरित करेगी.
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह पखवाड़ा मनाया जाएगा. इसके लिए सभी अधीक्षकों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 05 वर्ष तक के बच्चों के अलावा कुपोषित बच्चों को चिन्हित करेंगी.