37 ने अपनाई नसबंदी, केकराही नसबंदी में रहा अव्वल

सोनभद्र: 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच मनाए जा रहे विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दौरान अब तक उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में 30 महिलाओं व 7 पुरुषों ने नसबंदी जैसा परिवार नियोजन का स्थाई उपाय अपना है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लाभार्थियों को गर्भनिरोधक के साधन अभियान चलाकर उपलब्ध कराए जा रहे हैं.

परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. आरजी यादव ने बताया कि केकराही में 9, बभनी में 5, म्योरपुर में 5, दुद्धी में 5, नगवा में 2, चोपन में 3 और घोरावल में 1 कुल 26 महिलाओं ने परिवार नियोजन का स्थाई उपाय नसबंदी को अपनाया है. वहीं बभनी, केकरही व म्योरपुर में 1-1-1 व दुद्धी में 4 पुरुषों ने नसबंदी का संसाधन अपनाया हैं.

उन्होंने ने बताया कि स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत नसबंदी कराने वाली महिलाओं को दो हजार रूपये व पुरुषों को तीन हजार रूपये की धनराशि प्रदान किया जाता है. नसबंदी के लिए दंपतियों को स्वास्थ्य केंद्र पर लाने वाली आशा कार्यकर्ती को पुरुष नसबंदी पर 400 रुपये व महिला नसबंदी पर 300 रुपये दिए जाने का प्रावधान है. 11 जुलाई से 31 जुलाई के बीच चलाए जा रहे विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान के तहत परिवार नियोजन के संसाधनों को अपनाए जाने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

हालांकि इस संबंध में टीएसयू के मुरली धर शुक्ला ने बताया कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत 522 अन्तरा इन्जेक्शन, आईयूसीडी 507,पीपीआईयूसीडी 107, माला एन 3707, कन्डोम 44889 व 2570 छाया की गोलियों का वितरण किया गया है. विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा अभियान के दौरान नसबंदी व जन जागरूकता अभियान मे कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर नियमों का पूरा पालन करते हुए अभियान चलाया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]