476 ब्लॉक प्रमुख पद के लिये आज होगा मतदान, शाम तक आ जाएंगे परिणाम
लखनऊ: प्रदेश में 825 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष में से 349 निर्विरोध चुने जा चुके हैं. 476 पदों के लिये आज मतदान होना है. जिसके लिये तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
बता दें कि 825 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए कुल 1778 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. जांच में 68 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हुए. प्रदेश में 349 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद 476 क्षेत्र पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 1,174 उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है.
जिसके लिये आज 11 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा. मतदान के बाद मतगणना होगी और आज ही परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह भाजपा के 334 क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. आज होने वाले चुनाव में भाजपा अपने उम्मीदवार को जिताने के लिये संगठन और जनप्रतिनिधियों को जिम्मेदारी दी है.