जिला पंचायत अध्यक्ष: जौनपुर में निर्दल श्रीकला रेड्डी ने मारी बाजी

जौनपुर: विधानसभा चुनाव के पहले सेमीफाइनल के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव देखा जा रहा था. जिले में आज हुए मतदान में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने बाजी मारी जिसमें सपा और भाजपा की बागी नीलम सिंह जोकि पूर्व सांसद हरिवंश सिंह की बहू है चित्त हो गई.

11:00 बजे से 3:00 बजे तक लेकर मतदान हुआ. इस दौरान सभी 83 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, वोटिंग के दौरान ही अपना दल ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी और भाजपा की बागी नीलम सिंह को हराने के लिए निर्दल श्रीकला रेड्डी के पक्ष में मतदान किया. जिससे 3:00 बजे के बाद हुई काउंटिंग में श्रीकला रेड्डी 43 मत पाकर विजयी हुई. जबकि भाजपा की बागी नीलम सिंह को 28 और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी निशी यादव को 12 मत मिले.

बता दें कि पूरे प्रदेश में जौनपुर मात्र एक ऐसा जिला है जहां पर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थी. जिसमें भाजपा अपना दल गठबंधन की संयुक्त प्रत्याशी रीता पटेल, समाजवादी पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी निशी यादव, भाजपा की बागी नीलम सिंह और निर्दल प्रत्याशी के रूप में श्री कला रेड्डी मैदान में थी.

जिले में यह चुनाव पूर्व सांसद हरिवंश सिंह और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की प्रतिष्ठा बना था. हालांकि अंडरग्राउंड रहते हुए धनंजय सिंह अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी को जिताने में सफल रहे. जबकि पूर्व सांसद की बहू नीलम सिंह चुनाव हार गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]