स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई और सैनिटाइजेशन का दो दिवसीय अभियान शुरू

सोनभद्रः ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पंचायत राज विभाग सभी ग्राम पंचायतों में लगातार सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य जारी है. जिलाधिकारी के आदेश पर जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एएनएम सेंटरों की सफाई और सैनिटाजेशन के दो दिवसीय अभियान की आज शुरूआत हुई.

साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य जारी
जनपद में कुल 7 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 39 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं जो की ग्राम पंचायतों में स्थित हैं. सभी सहायक अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि शनिवार और रविवार दो दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और एएनएम सेंटर पर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा.

डीपीआरओ ने किया अभियान का शुभारंभ
जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह ने जिला अस्पताल से अभियान का शुभारंभ किया. सभी एडीओ पंचायत ने अपने विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर विधिवत सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराया.

कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके
जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि इस समय गांव में जो भी व्यक्ति बीमार हो रहे हैं, वह दवा लेने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जा रहे हैं. इसलिए स्वास्थ्य केंद्रों का सैनीटाइजेशन जरूरी है. स्वास्थ्य केंद्रों का समय-समय पर अभियान चलाकर सैनीटाइजेशन किया जाएगा. जिससे कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके. जिन घरों में कोरोना के पेशेंट मिल रहे हैं, वहां सैनीटाइजेशन कराया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]