रजनीकान्त को मिलेगा 51वां दादा साहेब फाल्के आवार्ड
नई दिल्लीः फिल्म अभिनेता रजनीकान्त के प्रशंसको के लिए बड़ी खुशखबरी है. सुपर स्टार रजनीकान्त को दादा साहेब फिल्म आवार्ड दिया जाएगा. गुरूवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने इसका ऐलान किया. साउथ के सुपर स्टार और बॉलीवुड की फिल्मों में अपने अभिनय से 5 दशक से अभिनेता रजनीकान्त ने खुद को साबित किया है.
बता दें कि दादा साहेब फाल्के पुरस्कार फिल्म जगत का सबसे बड़ा पुरस्कार है. अभिनेता रजनीकान्त को 51वां दादा साहेब फाल्के पुरस्कार 3 मई को दिया जाएगा. इसके लिए 5 सदस्यीय जूरी बनायी गयी थी. जूरी ने सर्वसम्मति से रजनीकान्त को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार देने के लिए चुना.
1975 में अपने करियर के शुरूआत करने वाले प्रसिद्ध अभिनेता भारत के अलावा विदेशों में भी हैं. वहीं, रजनीकान्त को दादा साहेब आवार्ड के लिए चुने जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं.