कोविड वैक्सीन टीकाकरण का आज से शुरू होगा पूर्वाभ्यास

सोनभद्र: जनपद में कोविड-19 कोरोना वायरस टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास मंगलवार को होगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. सोमवार को जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में प्रभारी अधीक्षकों समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पूर्वाभ्यास की ट्रेनिंग दी गई. इसके अलावा टीकाकरण केंद्रों की निगरानी के लिए जिम्मेदारी भी तय की गई.

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण पूर्वाभ्यास मंगलवार से जिले में होगा. इसके लिए शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 6 केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर प्रथम चरण का टीकाकरण लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में साईंनाथ होलोस्टिक हॉस्पिटल हिंदुआरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केकराही तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चतरा को चुना गया है. जबकि शहरीय क्षेत्र में हिंडाल्को अस्पताल रेणुकूट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन को टीकाकरण केंद्र बनाया गया है. इसका नाम ड्राई रन रखा गया है और सभी केंद्रों पर स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी.

मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के लिए एक ऑफलाइन पोर्टल तैयार किया गया है. टीकाकरण के बाद उस पोर्टल पर जानकारी अपडेट की जाएगी. वैक्सीनेशन के लिए जो भी मानक होंगे उसे पूरा किया जाएगा. जिले के केंद्रों पर पूर्वाभ्यास होगा वहां तीन चेंबर बनाए जाएंगे. पहले चेंबर में व्यक्ति को आधार कार्ड या मतदान पहचान पत्र दिखाना होगा. इसके बाद व्यक्ति के बारे में जानकारी दर्ज की जाएगी. दूसरे चेम्बर में वैक्सीन लगाई जाएगी और तीसरे चेंबर में वैक्सीन लगाने के बाद व्यक्ति की आधे घंटे तक निगरानी की जाएगी. यह डेमो होगा जिसके जरिए वैक्सीनेशन शुरू करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को तैयार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]