सामुदायिक शौचालय का होगा सत्यापन:DM

सोनभद्र: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के द्वारा सामुदायिक शौचालय की समीक्षा बैठक में कैसे गए पेच के बाद स्वच्छ भारत मिशन की टीम भी जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर चेक लिस्ट बनाकर सामुदायिक शौचालयों की सत्यापन का शुरू हो गया. विकास खण्ड करमा के ग्राम पंचायत करकी में निर्मित सामुदायिक शौचालय का सत्यापन 20 बिंदु के चेक लिस्ट के अनुसार किया गया. जिसमें कार्य की गुणवत्ता खराब पाई गई.

डीपीसी किरन सिंह बताया कि ग्राम पंचायत करकी में सामुदायिक शौचालय का सत्यापन किया. सत्यापन में दरवाजे की गुणवत्ता अत्यंत खराब पाई गई यहां पर लोहे के दरवाजे न लगाकर रेडीमेड टिन वाले दरवाजे लगे पाए गए. जिसको बदलने का निर्देश संबंधित ग्राम प्रधान एवं सचिव को दिया गया है. सामुदायिक शौचालय में गमला, पानी एवं बिजली एवं टाइल्स का काम चल रहा था. टाइल्स के कार्य की गुडवत्ता भी खराब है. किसी भी कमरे में रोशनदान नही बने पाए गए. जिसपर सभी कमरों में रोशनदान बनाकर गुणवत्तापूर्ण सभी कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया है. शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है.
जिला पंचायत राज अधिकारी ने विशाल सिंह बताया कि जो भी शौचालय की रिपोर्ट विकासखंड स्तर से पूर्ण की की जा रही है. उसका सत्यापन एडीओ पंचायत एवं डीपीसी के द्वारा कराया जाएगा. पूर्ण पाए जाने पर ही भारत सरकार की वेबसाइट पर उसको अप्रूव किया जाएगा. सभी सचिव एवं पंचायतों को भी निर्देशित किया गया है कि सामुदायिक शौचालय मानक के अनुसार पूर्ण कराएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]