नोडल अधिकारी ने धान क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
सोनभद्र: शासन से नामित जिले के नोडल अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा ने सोमवार को सोनभद्र जिले के धान क्रय केन्द्र सलैया व इमलिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने धान खरीद की स्थिति को जाना. निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष खरीद की स्थिति को जाना और खरीदे गये धान के भुगतान की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद उपस्थित किसानों से धान खरीद की सम्बन्ध में बातचीत की.
उन्होंने धान क्रय केन्द्र का राईस मिलों से सम्बद्धीकरण, खरीदे गये धान को 14 घंटे के भेजना, धान क्रय केन्द्र पर बैनर प्रदर्शित करना, टोल फ्री नम्बर प्रदर्शित करना, साफ-सफाई, धान की सफाई, बोरो की उपलब्धता, अभिलेख की स्थिति, खरीदे गये धान के 72 घंटे के अन्दर भुगतान की स्थिति, इलेक्ट्रानिक्स कॉटों के तौल व त्रुटि रहित तौला करने की स्थिति, ई-उपार्जन पोर्टल पर ऑनलाईन फीडिंग के लिए लैपटॉप व टैबलेट की उपलब्धता के बारे में जानकारी की और मौके पर मौजूद अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें.
धान खरीद में तेजी लायी जाय और किसान भाईयों को धान बेचने के लिए लम्बी कतार लगाकर कई दिनों तक इन्तजार न करना पड़ें और जिन किसानों के धान खरीदे जा रहे हैं, उनका भुगतान 72 घंटे के अन्दर भुगतान सुनिश्चित किया जाए.
इस मौके पर सोनभद्र जिले के नोडल अधिकारी मोहम्मद मुस्तफा के अलावा जिलाधिकारी एस राजलिंगम, डिप्टी आरएमओ देवेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.