डाक विभाग ने जारी कर दिया माफिया डॉन छोटा राजन और मुन्ना बजरंगी के नाम का डाक टिकट
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में भारतीय डाक विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां डाक विभाग ने माय स्टांप योजना के तहत माफिया डॉन छोटा राजन और प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना बजरंगी का डाक टिकट जारी कर दिया. वहीं मामला सामने आने के बाद डाक विभाग अब जांच कर कार्यवाई करने की बात कर रहा है. माफिया डॉन छोटा राजन का और मुन्ना बजरंगी का 12-12 टिकट 5-5 का जारी किया गया गया है. माय स्टांप योजना के तहत कोई भी आम व्यक्ति अपने नाम का डाक टिकट जारी करवा सकता है.
बता दें कि 2015 में छोटा राजन को बाली से भारत लाया गया था जो अभी भी दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है. जबकि 9 जुलाई 2018 को बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की हत्या कर दी गई थी.
माय स्टांप योजना देश में 2017 में शुरू की गई थी. जिसके तहत 300 रुपए फीस देकर कोई भी व्यक्ति अपनी तस्वीर वाला 12 डाक टिकट छपवा सकता है. दूसरे डाक टिकटों की तरह यह टिकट भी मान्य होते हैं. लेकिन टिकट बनवाने के लिए पासपोर्ट साइज का फोटो और पूरा डिटेल डाक विभाग को देना पड़ता है.
वहीं इसके संबंध में पोस्ट मास्टर जनरल वी के वर्मा का कहना है कि मामले की जांच करवाकर कारवाई की जाएगी.