कोरोना वैक्सीन स्टोर में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, तैयारियां में जुटा स्वास्थ्य महकमा
सोनभद्र. कोरोना वैक्सीन स्टोर रूम व उसके बाहर अब स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसी से इसकी निगरानी की जाएगी. वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का निर्देश शासन स्तर पर दिया गया है. जिसकी तैयारी में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके उपाध्याय ने बताया कि जनपद के 8 ब्लॉकों में पहले से ही चिन्हित 21 स्थानों पर वैक्सीन रखने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित सीएमओ कार्यालय के समीप पुराने जिला अस्पताल भवन में एक जिला वैक्सीन स्टोर की व्यवस्था की गई है. शासन स्तर पर निर्देश मिलने के बाद अब इन वैक्सीन स्टोर रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की तैयारी विभाग द्वारा की जा रही है. वैक्सीन स्टोर रूम के बाहर कौन लोग आ-जा रहे हैं इसकी निगरानी हेतु यह कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि कोरोना टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है. कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए वैक्सीन के रखरखाव से लेकर टीकाकरण आदि की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक जनपद में पहले चरण में सात हजार हेल्थ वर्करों को टीका लगाया जाएगा. सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सक, पैरामेडिकल, फार्मासिस्ट ,नर्स, एएनएम, व चौकीदारों समेत स्वास्थ्य कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है. इसमें यूनानी और एलोपैथ अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मी शामिल है. जिले में वैक्सीन आते ही लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिनके द्वारा वैक्सीन आने पर टीका लगाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि कोरोना टीका लगवाने वाले लोगों के लिए एक वेटिंग रूम होगा. जिसमें सभी को एक लाइन से बैठाया जाएगा इसके बाद एक-एक कर लोगों को वैक्सीनेशन कक्ष में जाना होगा जहां टीका लगेगा. टीका लगने के बाद उन्हें दूसरे रूम में आधे घंटे के लिए रोक कर उनकी निगरानी की जाएगी. इसके बाद उन्हें जाने दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि एक व्यक्ति को दो बार कोरोना टिका लगेगा. जिस व्यक्ति को कोरोना का पहला टीका लगा है उसके ठीक 28 दिन बाद दूसरा टीका लगाया जाएगा.