14 उप स्वास्थ्य केंद्रों पर हुई अंतरा व छाया गोली की शुरुआत

सोनभद्र. परिवार नियोजन योजना का लाभ ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को मिले इसको लेकर शासन काफी गंभीर है। शासन द्वारा जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के 30 उपस्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गर्भ निरोधक साधन अंतरा इंजेक्शन व छाया उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है। जिसके क्रम में 14 उपस्वास्थ्य केंद्रों पर अंतरा व छाया गोली मुहैया कराने की शुरुआत हो गई है और दूरदराज की ग्रामीण महिलाएं इसका लाभ उठा रही है.

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व परिवार नियोजन के नोडल डॉक्टर आर जी यादव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भ निरोधक साधन अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली की शुरुआत उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कर दी गई है जिसका लाभ ग्रामीण महिलाएं उठा भी रही है उनके लिए यह वरदान साबित हो रहा है। उन्होंने बताया अनचाहे गर्भ से बचने व बच्चों में अंतर रखने के लिए महिलाएं परिवार नियोजन के साधनों को अपना रही हैं। कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान वित्तीय वर्ष 20-21 में 450 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन तथा 2300 महिलाओं ने छाया गोली को अपनाया है। स्वास्थ्य विभाग लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों से लाभान्वित कराने के लिए प्रयासरत है ।कहा कि शासन स्तर पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 30 उपस्वास्थ्य केंद्रों व 9 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अंतरा इंजेक्शन तथा छाया गोली उपलब्ध कराने हेतु आदेशित किया गया है जिसके क्रम में 14 उपस्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी शुरुआत कर दी गई है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर जी यादव यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 3695 महिलाओं ने अंतरा इंजेक्शन को अपनाया है.

कब लगवाए अंतरा इंजेक्शन.

माहवारी के पहले दिन से लेकर सातवें दिन तक महिलाएं अंतरा इंजेक्शन लगवा सकती हैं। तीन महीने के अंतराल पर दूसरा इंजेक्शन लगवाना है और एक वर्ष में 4 इंजेक्शन लगाया जाता है ।अंतरा लगवाने से पहले महिला की जांच जरूरी है यदि उसे कोई गंभीर बीमारी है तो वह अंतरा का इस्तेमाल नहीं कर सकती है ।इसके अलावा जिस महिला का वजन 70 किलोग्राम से अधिक हो वह अंतरा का उपयोग नहीं कर सकती है ।अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थी को सौ रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है ।और अंतरा अपनाने हेतु लाभार्थी को मोटिवेट करने वाली आशा कार्यकर्ती को भी सौ रुपए प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]