सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों का संपन्न हुआ प्रशिक्षण
सोनभद्र. विकास खंड राबर्ट्सगंज के ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में कराए गए कार्यों की समवर्ती सोशल ऑडिट के लिए सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण जनपद मुख्यालय स्थित विकास खंड राबर्ट्सगंज के सभागार में संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी सोशल ऑडिट टीम के सदस्यों को समवर्ती सोशल ऑडिट के नियमों व मानकों से अवगत कराते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया गया.
प्रशिक्षण के अवसर पर पहुंचे मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख अशोक कुमार पटेल ने कहा कि समवर्ती सोशल ऑडिट के दौरान कोरोना वायरस कोविड-19 को लेकर सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें और पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. वर्तमान समय में रोजगार को लेकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. उक्त अवसर पर खंड विकास अधिकारी रमेश कुमार, जिला कोऑर्डिनेटर राजेंद्र प्रसाद, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष कुमार और लीला देवी समेत बड़ी संख्या में सोशल ऑडिट टीम के सदस्य उपस्थित रहे.