17 लाख के गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र. जनपद की पुलिस को अवैध रूप से जनपद में चल रहे गांजे के कारोबार को लेकर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। 1 कुंटल 67 किलो अवैध गाजा एक इनोवा गाड़ी 12 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जनपद मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जनपद के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह क्षेत्राधिकारी घोरावल रामआशीष यादव के निर्देशन में स्वाद एसओजी सर्विलांस टीम तथा प्रभारी निरीक्षक कर्मा की संयुक्त टीम गठित की गई थी टीम द्वारा अथक प्रयास व परिश्रम से एक सितंबर को उड़ीसा से इनोवा वाहन संख्या एचआर 38 वाई 4184 द्वारा भारी मात्रा में नाजायज गाजा मादक पदार्थ लेकर तस्कर आने की सूचना मुखविर से मिली थी। इस सूचना पर स्वाट टीम एसओजी सर्विलांस प्रभारी प्रभारी निरीक्षक कर्मा के नेतृत्व में हिंदुवारी मिर्जापुर मार्ग पर करनहवा गांव तिराहे के पास घेरा बन्दी कर के इनोवा संख्या एच आर 38 वाई 4184 के साथ दो अभियुक्तों वेद प्रकाश यादव पुत्र रामसेवक यादव निवासी ग्राम खरावन थाना बडा़ गांव जनपद वाराणसी रंजीत वर्मा पुत्र श्रवण वर्मा निवासी ग्राम गोनहा थाना गौर जनपद बस्ती को पकड़ लिया गया। क्षेत्राधिकारी घोरावल रामआशीष यादव की उपस्थिति में पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही पर वाहन में छुपा के रखे गए 9 बोरे गाजे को बरामद कर लिया गया। बरामद किए गए बोरो को खोलकर देखा गया तो उसमें अवैध गाजा भरा हुआ था भौतिक सत्यापन के दौरान प्रत्येक बोरे में गाजा मादक पदार्थ मौजूद थे जिनको वजन किया गया तो पाया गया कि कुल 1 कुंटल 67 किलोग्राम था जिसकी कीमत खुले बाजार में लगभग 17 लाख रुपए बताई जा रही है पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह मादक पदार्थ गाजा उड़ीसा से लेकर आ रहे थे जिसे वह पूर्वांचल के कई जनपदों में अच्छी कीमत पर बेचते हैं यही लोगों का व्यवसाय है। गिरफ्तार करने वालों में प्रभारी निरीक्षक कर्मा देवता नंद सिंह स्वाट प्रभारी प्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलांस सरोजमा सिंह प्रभारी एसओजी अमित त्रिपाठी उप निरीक्षक अजहर अली समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव द्वारा 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार की घोषणा भी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]