महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

सोनभद्र. पहली बार गर्भवती होने वाली महिलाओं के कल्याण के लिए जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है. जोकि महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती व गर्भावस्था शिशु को पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराना है. योजना में पहली बार मां बनने पर गर्भवती महिलाओं के खाते में 3 किस्तों में 5000 रूपये दिए जाते हैं. जिससे वह गर्भावस्था में पर्याप्त पोषक आहार ले सके.

जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रिपुंजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में 1 जनवरी 2017 से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना चलाई जा रही है. इस योजना में एक जनवरी 2017 से लेकर 31 अगस्त 2020 तक 34852 महिलाओं का पंजीकरण कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके सापेक्ष 11 अगस्त 2020 तक 27876 महिलाओं का पंजीकरण किया जा चुका है. जिसका गर्भवती महिलाएं लाभ उठा रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ योजना में पहली बार मां बनने वाली महिलाओं को पोषण के लिए 5000 रूपये का लाभ तीन किस्तों में दिया जाता है. पंजीकरण कराने के साथ गर्भवती महिला को पहली किस्त में 1000 रूपये दिए जाते हैं। प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने पर गर्भावस्था के 6 माह बाद दूसरी किस्त में 2000 रुपये दिए जाते हैं. इसके अलावा बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे को प्रथम चरण का टीकाकरण पूर्ण होने पर तीसरी किस्त में 2000 रुपये प्रदान किए जाते हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ रहा है, ऐसे में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना उनके लिए वरदान साबित हो रही है क्योंकि वह इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2017 से 9 दिसंबर 2019 तक लगभग 3 वर्षों में 22543 महिलाओं को इस योजना से लाभान्वित कराया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]