जनपद में मिले 29 कोरोना संक्रमित, संख्या हुई 1126
सोनभद्र. जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 का संक्रमण प्रशासन द्वारा किये जा रहे तमाम रोक थाम के उपायों के बाद भी रुकने का नाम नही ले रहा है। जनपद में कोरोना संक्रमण ने अपना पांव पुरी तरह से फैला चुका है जहां पिछले लगभग दो माह से लगातार आ रही कोरोना संक्रमित रिर्पोट ने लोगों चिंताये बढ़ा दी है. सोमवार को आयी रिपोर्ट में 29 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है. जिसे लेकर पुरे जिले में हड़कम्प की स्थित उत्पन्न हो गई संक्रमित पाये गये मरीजों को उपचार के लिये कोविड-19 अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. लेकिन जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस के उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को 29 पॉजिटिव मरीज मिले है। संक्रमित लोगों कों कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराकर उनका इलाज शुरु कर दिया गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एस के उपाध्याय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद वासियों को अनावश्यक रुप से घर से बाहर न निकलने, सेनिटाइजर अथवा साबुन से बार बार हाथ धोने और मुंह पर मास्क या गमछे का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने का सुझाव दिया जा रहा है। जिससे वे कोरोना वायरस की चपेट में न आने पाये.