संक्रामक रोगों एवं कोविड-19 से बचाव की दी गई जानकारी

सोनभद्र..जनपद में बीते माह जुलाई में चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने 3,81,450 घरों का सर्वे कर 18,59,504 व्यक्तियों को संक्रामक रोगों व कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी से बचाव की जानकारी प्रदान किया । इसके अलावा डेंगू स्रोतों के विनष्टीकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
जिला मलेरिया अधिकारी धर्मेंद्र नारायण श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में 1 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान चलाया गया। इसके लिए 694 टीमें बनाई गई थी टीम द्वारा जनपद के विभिन्न शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को साफ सफाई, मच्छरों के प्रजनन स्थल को नष्ट करने, घरों के आसपास पानी इकट्ठा न होने देने हेतु जागरूक किया गया । इसके अतिरिक्त कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए आम जनमानस को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और साबुन सैनिटाइजर से बार-बार हाथ धोने, मुंह पर मास्क, रुमाल का इस्तेमाल करने तथा सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने के लिए प्रेरित किया गया । जिससे लोगों को संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नोडल शुभम सिंह ने बताया कि जिले में चलाए गए संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की समीक्षा प्रत्येक सप्ताह जिलाधिकारी द्वारा की गई । इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग की 694 टीमों को लगाया गया था और टीमों ने 3,81,450 घरों का सर्वे किया जबकि 18,59,405 लोगों को संक्रामक बीमारियों व कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव की जानकारी उपलब्ध कराई गई । उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 7000 अधूरे पड़े शौचालयों को पूर्ण कराया गया।शहरी क्षेत्र में नगर पालिका व नगर पंचायत द्वारा फागिंग कराया गया और बाल विकास पुष्टाहार द्वारा जिले में 2704 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया । इसके अलावा 700 गावों में झाड़ियों की सफाई कराई गई तथा डेंगू स्रोतों के विनष्टीकरण के प्रति लोगों को सचेत किया गया । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य टीम ने कोरोना वायरस कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए आम जनमानस को जहां संक्रामक बीमारियों के प्रति सजग किया वहीं कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए परामर्श भी दिया गया । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अलावा जिला पंचायत राज विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग, पशुपालन, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत तथा शिक्षा विभाग के सहयोग से संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]