पूरे विश्व को प्रेरणा देगा अयोध्या में बनने वाला भगवान राम का भव्य मंदिर-भूपेश चौबे
सोनभद्र.. 5 अगस्त 2020 का दिन दुनिया के इतिहास में स्वण अक्षरों में लिखा जाएगा. अयोध्या में भगवान राम के बनने वाले भव्य मंदिर के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे शिलान्यास के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित अपने आवास पर हवन पूजन के बाद व्यक्त करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि 500 वर्ष पूर्व अताताइयो द्वारा अयोध्या के भव्य राम मंदिर को तोड़कर उसका विध्वंस कर दिया गया था उसका 6 दिसंबर 1992 को देश के कारसेवकों द्वारा सफाया कर दिया गया था। उसी दिन अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया था। आज वह दिन पूरा हो गया जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिलान्यास किया है भगवान राम कण-कण में रोम रोम में विराजमान है दुनिया के आराध्य हैं। भारत के लिए यह गर्व का विषय है आज का दिन दुनिया के इतिहास में स्वण अक्षरों में लिखा जाएगा राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे सदर विधायक श्री चैबे ने कहा कि इस ऐतिहासिक अवसर पर हम सभी लोग विधानसभा क्षेत्र रावर्टसगंज के कार्यकर्ता और परिवारजनों के साथ हवन पूजन व हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान श्री राम का स्मरण कर रहे हैं। सदर विधायक श्री चैबे ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला भगवान राम का मंदिर दुनिया को प्रेरणा देगा भगवान राम भारत को सर्व शक्तिशाली बनाएं इसी कामना के साथ ही भारत ही नहीं पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो इसी कामना के साथ आज हवन पूजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी काशी प्रांत के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा ने कहा की भगवान राम देश ही नही दुनिया भर के राम भक्तों के आदर्श व प्रेरणाश्रोत है। अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य को लेकर किये जा रहे शिलान्यास को लेकर हर्ष व उत्साह का माहौल व्याप्त है सदियों बाद लोगों को यह यह शुभ अवसर देखने को मिला है। उक्त अवसर पर बनवासी कल्याण आश्रम के आनन्द उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार, भाजपा नेता संदीप मिश्रा, संतोष शुक्ला, संजीव तिवारी संजय जयसवाल संजीव श्रीवास्तव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।