जनता के हित में काम कर रही सरकार-नीरज शेखर

सोनभद्र. भारतीय जनता पार्टी सोनभद्र के घोरावल विधानसभा की वर्चुअल सम्मेलन संपन्न हुयी सम्मेलन मे बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया वर्चुअल सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व संचालन विधानसभा संयोजक जिला मंत्री कैलाश बैसवार ने की. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने एक साल में ही आमजन मानस इच्छाओं को पूरा करने का काम कर रहें है.

उन्होंने कहा कि जहां दुनिया के विकसित देशों ने कोरोना के खिलाफ घुटने टेक दिये वहीं प्रधानमंत्री मोदी व प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में देश की 130 करोड़ जनता ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ी और कोरोना की व्यापक फैलाव को रोकने में सफलता पायी. लाॅकडाउन के समय जब विपक्षी दल घरों में बैठे थे तब हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्तांओं ने बाहर निकलकर प्रवासी मजदूरों व जरुरतमंदो को भोजन मास्क, सेनेटाईजर, राशन किट उपलब्ध करायी। पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ गरीबों व मजदूरों को राशन फ्री में देने का योजना बताती है कि मोदी सरकार गरीबों की चिंता करने वाली सरकार है उज्ज्वला योजना के लाभार्थी को मुफ्त में सिलेण्डर देने का काम किया सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना लागू कर गरीबों के लिये देश में कही भी राशन लेने का रास्ता खोल दिया.

वर्चुअल सम्मेलन कि अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने घोरावल विधानसभा के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुये कहा कि इतनी बड़ी संख्या में घोरावल के कार्यकर्ता वर्चुअल सम्मेलन में भाग लिए सभी को बहुत बहुत धन्यवाद उन्होंने ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के आगे जब अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, इटली, रुस, और चीन जैसे देशों के प्रमुख नतमस्तक थें. तब भारत में भारी जनसंख्या होते हुये भी बड़ी आबादी को संक्रमण से बचाने में सफल रहे. इसके लिये प्रधानमंत्री के कदम कि सराहना कि जानी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]