परिवार नियोजन योजना के तहत 6 हजार से अधिक हुए लाभान्वित
सोनभद्र. वैश्विक महामारी कोविड-19 के मद्देनजर जनपद में लागू लॉक डाउन के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने 6 हजार से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित कराया ।जिले के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जहां परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक किया वहीं परिवार नियोजन के विभिन्न साधनों को अपनाने हेतु सुझाव दिया। जिससे आम जनमानस इस योजना से वंचित न रहने पाए.
परिवार नियोजन के नोडल व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर जी यादव ने बताया कि अप्रैल से जून 2020 तक 3 महीने में स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन स्वास्थ्य इकाइयों पर कराया गया जिसके अंतर्गत परिवार नियोजन के विभिन्न गर्भनिरोधक अस्थाई साधनों जैसे अंतरा इंजेक्शन, छाया गोली, पीपीआई, यू सीडी, आईयूसीडी, कंडोम तथा माला एन के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के सभी साधनों को निशुल्क उपलब्ध कराया गया ।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों आशा एवं एएनएम द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजर या साबुन से बार बार हाथ धोने मुंह पर मास्क लगाने के साथ ही अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने का परामर्श दिया गया.
उन्होंने बताया कि जिले के स्वास्थ्य इकाइयों पर कार्यक्रम के दौरान 456 पीपीआईयूसीडी, 331 आईयूसीडी, 221, अंतरा इंजेक्शन 256, छाया गोली 2300, कंडोम तथा 2500 माला एन का वितरण कर लाभार्थियों को इससे लाभान्वित कराया गया है ।उन्होंने कहा कि जिले में दंपति संपर्क पखवाड़ा अभियान चलाया गया। इस दौरान आशाएं घर-घर जाकर दंपतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों को अपनाने पर बल दिया। जिससे जनसंख्या स्थिरता बनी रहे इसके अलावा कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु लोगों को सुझाव भी प्रदान किया गया.