प्रशासन और पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को नही जाने दिया उम्भा

सोनभद्र. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जो उम्भा नरसंहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए सोनभद्र आ रहे थे उनको गुरुवार को दोपहर रास्ते में भदोही के गोपीगंज के पास गिरफ्तार कर लिया गया. बनारस से आते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह, सचिव देव प्रताप सिंह, अजय राय पूर्व- विधायक ,राजेश मिश्रा पूर्व- सांसद, प्रमोद पांडेय, सेवादल अध्यक्ष व तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता जो उम्भा आ रहे थे उन्हें नारायणपुर के पास टोल टैक्स के करीब रोक दिया गया वो वही धरने पर बैठ गए राबर्ट्सगंज में कार्यालय पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया गया. जिससे कोई भी कांग्रेसी उम्भा नही पहुच पाया.

इस संबंध में भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार दुबे आशु ने कहा कि , यहाँ प्रदेश अध्यक्ष एवं बाकी लोगों का इंतजार कांग्रेसी कर रहे थे, जब कांग्रेस के कार्यकर्ता उनकी गिरफ्तारी की जानकारी होने पर आगे बढ़ने को किए तब कार्यकर्ताओं को पदाधिकारियों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया ,जो सीधे-सीधे दर्शाता है कि आदिवासी विरोधी /दलित विरोधी ये सरकार है. आशु दुबे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष रामराज सिंह वालों को उम्भा में गिरफ्तार कर घोरावल लाया गया. उन्हें भी वहां लोगों के साथ दलित परिवार में मरे लोगों को श्रद्धांजलि नहीं देने दिया गया. आखिर ऐसा कौन सा कारण है की कोई व्यक्ति अपने परिवार में बरसी भी नहीं मना सकता. वहाँ आदिवासी अपने लोगों को शहीद होने के 1 साल पूरा होने पर उनकी बरसी मना उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते थे जिसे प्रशासन रोक रही है.जो सीधे-सीधे लोकतंत्र का हनन है.

इस दौरान कांग्रेस कार्यलय पर ज्ञानेंद्र तिवारी, विनोद तिवारी, चंद्रकांत शर्मा ,अरविंद सिंह, राजबली पांडे, नामवार कुशवाहा, कमलेश ओझा ,कौशलेश पाठक, दया शंकर पांडे, सालिकराम कनौजिया, जिला उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस ओम प्रकाश राम , यूथ कांग्रेस रावटसगंज विधानसभा अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा ,दुद्धी विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजू शर्मा ,धीरज पांडे जितेंद्र पासवान ,राजीव त्रिपाठी ,सरतुंजय मिश्रा, मृदुल मिश्रा,अमरेश देव पांडेय, शीतला सिंह पटेल, प्रदीप चौबे ,सूरज वर्मा ,बंसी पांडेय,राजेश पासवान,शैलेन्द्र चतुर्वेदी ,अमित चतुर्वेदी,प्रमोद पांडेय उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

[srs_total_visitors]